Oscar 2024 में WWE रेस्लर और एक्टर जॉन सीना (John Cena) ने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर वहां मौजूद सभी स्टार्स हैरान रह गए। Oscar 2024 अवार्ड्स के विजेताओं का ऐलान हो गया है। ऐसे में इसी बीच अवॉर्ड प्रेजेंट करने आए जॉन सीना (John Cena) ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। जॉन सीना स्टेज पर अवॉर्ड प्रेजेंट करने आए। ऐसे में वो बिना कपड़ें पहने ही स्टेज पर आ गए। Oscar 2024 से जॉन की ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
Oscar 2024 के स्टेज में न्यूड दिखे जॉन सीना
दरअसल ऑस्कर 2024 में जॉन सीना अवॉर्ड प्रेजेंटर के रूप में स्टेज पर आए। अभिनेता ऑस्कर में कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए अवॉर्ड प्रेजेंट करने आए। इस दौरान वो बिना कपड़ें पहने ही स्टेज पर आ गए। ये वहां मौजूद सभी स्टार्स हैरान रह गए। जॉन सीना अपने मजाकिया अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में उन्होंने अवॉर्ड फंक्शन के होस्ट जिमी किमेल के साथ मिलकर कॉस्ट्यूम डिजाइन के अवॉर्ड का ऐलान करने के लिए इसे अलग स्तर पर ले गए।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
.सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो गई। इस वीडियो में देखा जा सकता है की जॉन बिना कपड़ों के स्टेज पर आते है।उन्होंने खुद को केवल बेस्ट कॉस्ट्यूम वाले लिफाफे से ढाका हुआ था। सोशल मीडिया पर भी दर्शक उनका ये मजाकिया अंदाज़ देख हसी से लोट-पोट हो रहे है।