रानीपोखरी न्यायपंचायत के अंतर्गत पुन्नीवाला गांव में आयोजित ग्राम गोष्ठी में साक्षरता, स्वच्छता आदि विषयों को लेकर जागरुकता की पहल की गयी और खुल कर चर्चा की गयी ।इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंदन सिंह नकोटी ने विद्या भारती के कार्यों की जानकारी दी और कहा कि बच्चों को संस्कारों से ओत-प्रोत शिक्षा देना संस्थान का उद्देश्य रहा है।
उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों को संस्कारवान बनने के लिए विद्या भारती में पढ़ाने की अपील की। उन्होंने कहा कि विद्या भारती बच्चों को बेहतर पढ़ाई के साथ संस्कारवान बनाती है। गोष्ठी को संबोधित करते हुए एवीबीपी के पूर्व जिला संयोजक अंकित तिवारी ने बच्चों का बेहतर भविष्य बनाने के लिए शिक्षकों के साथ अभिभावकों को भी गंभीर होना होगा। वर्तमान के कई बड़े नामी स्कूलों में बच्चों को केवल पुस्तकें पढ़ाई जाती है। जबकि पढ़ाई के साथ बच्चों को संस्कारवान बनाना भी आवश्यक है।
बैठक में गांव के विकास को कार्ययोजना बनायी गयी और विकास योजनाओं के बारे में भी बताया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक श्रवण कुमार ,विश्वेश्वर दत्त कोठियाल ,कमलानंद तिवारी, मनीराम ,संपत्ति रावत, बीना तिवारी, संगीता काला, सुरजा देवी ,कौशिक, भारती, आराधना, आदित्य ,विनोद, सरस्वती ,कमला देवी आदि ग्रामीण मौजूद थे।