
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता कर भट्ट ने जीएसटी की तमाम खूबियां गिनाते हुए कहा कि इससे बेहतर कुछ नहीं है। वहीं उन्होंने ने पत्रकारों से जनता को जीएसटी की खूबियां बताने की अपील भी की। भट्ट ने कहा gst से किसी को असुविधा नहीं है। वहीं उन्होंने विपक्ष के महंगाई के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि विपक्ष को समझना चाहिए कि खाने पीने की चीजें महंगी नहीं हुईं हैं।
भाजपा सरकार का बचाव करते हुए भट्ट ने कहा कि पहले के मुकाबले मंहगाई में कमी आई है। वहीं भट्ट ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष अपनी सड़ी गली मानसिकता के तहत gst को लेकर भ्रम फैलाने का काम कर रहा है।