Dehradunhighlight

देहरादून : सत्र शुरु होते ही विपक्ष का हंगामा, वेल में पहुंचे सदस्य

Breaking uttarakhand news
file photo

देहरादून में विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र सोमवार को शुरू हुआ. इस सत्र में एससी-एसटी के 10 साल अवधि को आगे बढाते हुए आरक्षण के प्रस्ताव को पास किया जाएगा। बता दें कि केंद्र ने एससी-एस टी आरक्षण को 10 साल के लिये पास किया था. वहीं सत्र शुरु होते ही विपक्ष का हंगामा देखने को मिला।

विपक्ष राज्य के कर्मचारी पेंशन का मुद्दा उठाया और मामले को 310 के तहत सदन में सुनने की विपक्ष ने अपील की। सदन में हंगामे के बीच विपक्ष सदस्य वेल में पहुंचे और सरकार को घेरा।

भीमताल विधयाक रामसिंह कैड़ा ने उठाया ये सवाल

विशेष सत्र में भीमताल विधयाक रामसिंह कैड़ा ने भीमताल डेम के जर्जर हालात का महत्वपूर्ण सवाल भी उठाया और कहा डेम से पानी का रिसाव हो रहा है….बड़ी दुर्घटना की आशंका बन रही है। इस का जवाब देते हुए सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि डेम का IIT रुड़की के माध्यम से निरीक्षण किया जा रहा है…

करऩ माहरा ने सरकार के मंत्री को घेरा

कांग्रेस विधायक करन माहरा ने पूछा क्या है भीमताल डेम की मियाद, और क्या विभाग द्वारा  नुकसान का आंकलन किया गया है.. सतपाल महाराज ने दिया जवाब कि भीमताल डेम को बने हुए तकरीबन 100 साल से ज्यादा हो गया है, डेम में दरारें आ रही है , भूकम्प क्षेत्र होने की वजह से भी वहां खतरा बना हुआ है…

Back to top button