highlightUdham Singh Nagar

किच्छा में अफीम की खेती, मौके पर पहुंची पुलिस, 14 किलो माल के साथ आरोपी गिरफ्तार

disaster news of uttarakhand

किच्छा : किच्छी पुलिस को नशा तस्करों और नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सफलता हासिल हुई है। बैखौफ होकर तस्कर नशा तस्करी कर रहे हैं. इतना ही नहीं अब तस्कर खुलेआम अफीम की खेती करने लगे हैं लेकिन पुलिस ऐसों के खिलाफ अभियान चलाए हुए है।

बता दें कि ऊधम सिंह नगर एसएसपी के निर्देशन में और क्षेत्राधिकारी सितारगंज के निकट परिवेक्षण में किच्छा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक द्वारा थाना क्षेत्र में नशा तस्करी की रोकथाम के लिए और तस्करों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए अभियान चलाया हुआ है। इसी के तहत किच्छा पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जो की काली मन्दिर तिराहा से आगे खुपिया गेट स्थित गोस्वामी ढाबे के पीछे अफीम की खेती कर रहा था। अफीम की फसल की खेती करने का लाईसेन्स तलब किया गया तो दिखाने से कासिर रहा प्रथम दृष्टया उक्त फसल का अफीम का होना पाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खेती को नष्ट किया।

मौके पर मौजूद खेत मालिक अशरारुल हक पुत्र नूर उल हक निवासी वार्ड न0 5 बडिया, किच्छा को धारा 8 18 एनडीपीसी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। आरोपी द्वारा की जा रही अफीम की खेती में कुल 12 किलोग्राम अफीम हरा पौधा और 2 किलोग्राम अफीम पोस्त ताजा बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

Back to top button