HaridwarBig News

ऑपरेशन स्माइल : 13 साल के किशोर का किया रेस्क्यू, पांच महीने बाद बच्चे को देखकर बिलख पड़ी मां

ऑपरेशन स्माइल के तहत एएचटीयू (मानव निरोधक दस्ता) की टीम ने पांच महीने से लापता 13 साल के किशोर का रेस्क्यू कर उसकी मां से मिलवा दिया। महीनो बाद अपने बच्चे को देख मां बिलख पड़ी और बच्चे को अपने गले से लगाकर रोने लगी।

AHTU की टीम ने किया किशोर का रेस्क्यू

जानकारी के अनुसार ऑपरेशन स्माइल की नोडल अधिकारी सीओ सिटी जूही मनराल ने बताया कि 21 अक्टूबर को टीम ने हरकी पैड़ी के गंगा घाट से एक 13 साल के किशोर का रेस्क्यू किया। बच्चे ने अपना नाम राज पुत्र स्व जगदीश निवासी दिल्ली बताया।

दिल्ली में कराया था अपहरण का केस दर्ज

AHTU की टीम बच्चे को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कर उसे राजकीय बालगृह ला गई। जिसके बाद एएचटीयू की टीम ने बच्चे के परिजनों की खोज शुरू की। एएचटीयू की टीम राज की मां पूजा को खोजने में सफल रही।

पूछताछ में सामने आया कि राज आठ मई को घर से बिना बताए कहीं चला गया था। जिसके बाद किशोर की मां ने दिल्ली में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था।

बच्चे को देखकर बिलख पड़ी मां

एएचटीयू की टीम किशोर की मां को लेकर हरिद्वार पहुंची और बाल गृह ले जाकर बच्चे से मिलवाया। बच्चे को देख उसकी मां बिलख पड़ी और उसे गले लगाकर फफक-फफककर रोने लगी।

मानव निरोधक दस्ता की टीम ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर बच्चे को मां के सुपुर्द कर दिया है। जिसके बाद बच्चे की मां उसे अपने साथ दिल्ली लेकर चली गई।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button