Trending : OpenAI का ChatGPT GO हुआ फ्री, कैसे क्लेम करें मुफ्त सब्सक्रिप्शन?, जानें - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

OpenAI का ChatGPT GO हुआ फ्री, कैसे क्लेम करें मुफ्त सब्सक्रिप्शन?, जानें

Uma Kothari
2 Min Read
ChatGPT Go Free India openai-offer-chatgpt-go-subscription-free-to-all-users-across-india

ChatGPT Go Free India: अगर आप भी OpenAI के चैट जीपीटी का इस्तेमाल करते है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। जी हां, भारत के यूज़र्स के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी OpenAI ने आज से ChatGPT का प्रो वर्जन यानी कि ChatGPT Go प्लान भारतीय यूज़र्स के लिए मुफ्त कर दिया है। कंपनी ने ये ऐलान किया है कि यूजर्स एक साल के लिए इससे फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं। पहले ये प्लान ₹399 प्रति माह में मिलता था। चलिए जानते है इसे कैसे एक्सेस करें?

ChatGPT Go Free India: एक क्लिक में मिलेगा मुफ्त एक्सेस

एक क्लिक में आप चैट जीपीटी का ग्रो वर्जन मुफ्त में एक्सेस कर पाएंगे। इसके लिए सबसे पहले यूजर्स को चैट जीपीट में लॉगिन करना होगा।

  • ChatGPT में लॉगइन करें
  • स्क्रीन पर एक मैसेज पॉप पर होगा जिसमें लिखा होगा- “Try Go, Free”
  • नीचे आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे- “Maybe Later” और “Try Now”।
  • Try Now पर क्लिक कर आप पूरे 12 महीने के लिए ChatGPT GO का फ्री एक्सेस ले सकते है।

ChatGPT के कितने सब्सक्रिप्शन प्लान?

फिलहाल OpenAI के पास चार सब्सक्रिप्शन प्लान हैं।

  • ChatGPT: Free Plan
  • Go प्लान: ₹399 प्रति माह
  • Plus प्लान: ₹1,999 प्रति माह
  • Pro प्लान: ₹19,900 प्रति माह

अब ₹399 प्रति माह वाला Go प्लान कंपनी ने एक साल के लिए फ्री कर दिया है।

Share This Article