highlightNainital

ओपन यूनिवर्सिटी पर डिप्लोमा के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप, युवाओं की आत्मदाह की चेतावनी

हल्द्वानी में उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी पर अशोका लीलेंड कंपनी के साथ मिलकर एक बड़ा घोटाला करने का आरोप लगाया है।

हल्दवानी में 300 युवाओं के साथ धोखाधड़ी हो गई है। उनका समय खराब कर दिया गया है और उनका भविष्य भी खतरे में है।

दरअसल उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी ने एक डिप्लोमा कोर्स कराया। आरोप है कि इस डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लेने वालों से दावा किया गया उन्हें अशोका लीलेंड कंपनी में नौकरी दी जाएगी। बताया जा रहा है कि कुछ सालों काम करने के बाद अशोका लीलेंड ने लगभग 300 लोगों को बाहर का रास्ता दिखा दिया।

अशोका लीलेंड ने कहा कि उनके पास जो डिप्लोमा है उसे कहीं से मान्यता नहीं है। वहीं इस संबंध में मुक्त विश्वविद्यालय ने भी उनकी कोई बात नहीं सुनी। यहां तक कि उनकी डिप्लोमा को लेकर भी कोई जवाब नहीं मिला।

ऐसे में अब युवाओं ने आंदोलन का रास्ता अपनाया है। हल्दवानी में बड़ी संख्या में युवाओं ने धरना दिया है और जूते पॉलिश कर अपनी नाराजगी जताई है। युवाओं का आरोप है कि उनके साथ ओपन यूनिवर्सिटी ने उनके साथ डिप्लोमा के नाम पर धोखाधड़ी कर ली। यही नहीं आंदोलनकारियों युवाओं ने कहा है कि अगर उनके साथ जल्द इंसाफ नहीं हुआ तो वो आत्मदाह के लिए मजबूर होंगे।

Back to top button