Almora

अल्मोड़ा में साथ जगहों पर खुलेंगे ओपन जिम, युवा निशुल्क कर सकेंगे व्यायाम

Almora open gym : अल्मोड़ा नगर निगम के मेयर अजय वर्मा ने युवाओं के हित में शानदार पहल की है. बता दें मेयर ने नगर के सात अलग-अलग स्थानों पर ओपन जिम (Open gym) बनाने की योजना को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिए है.

अल्मोड़ा में युवाओं के लिए खुलेंगे सात ओपन जिम

ओपन जिम निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है. जिसे जल्द युवाओं को समर्पित किया जाएगा. मेयर अजय वर्मा ने बताया कि युवाओं के लिए खेलने और व्यायाम की अल्मोड़ा में जगहें उपलब्ध नहीं थी. इस कारण नगर के अन्तर्गत सात जगहों एनटीडी चिल्ड्रन पार्क, मोहन चन्द्र उप्रेती पार्क, दीन दयाल उपाध्याय पार्क, शहीद पार्क पाण्डेयखोला, स्वच्छता समिति पार्क,कर्नाटकखोला और आफिसर्स क्लब पार्क को विकसित कर इनमें ओपन जिम बनाने का कार्य शुरू कर दिए गया है. जिसमें युवा निशुल्क व्यायाम कर सकेंगें.

ओपन जिम का निरीक्षण करने पहुंचे बिट्टू कर्नाटक

शनिवार को भाजपा नेता बिट्टू कर्नाटक खोला पार्क में स्थित निर्माणाधीन ओपन जिम का निरीक्षण करने पहुंचे. बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर करने और शारीरिक रूप से मजबूत करने के लिए नगर निगम के मेयर की ओपन जिम की यह योजना आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगी. कर्नाटक ने कहा कि जहां इन ओपन जिम में युवा निशुल्क व्यायाम कर पाएंगे वहीं दूसरी ओर नगर के सौंदर्यीकरण में भी यह ओपन जिम पार्क अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button