हल्द्वानी : पंचायत चुनाव में पहले चरण के मतदान के बाद कांग्रेस और भाजपा के दोनों ही अपने प्रत्याशियों की जीत का दावा करते हुए ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट पर भी अभी से जीत का दम भर रहे हैं, जबकि अभी दूसरे और तीसरे चरण का मतदान बाकि है जिसके बाद 21 अक्टूबर को मतगणना होनी है.
अजय भट्ट का बयान
इससे पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का कहना हैं कि पहले चरण के मतदान से यह साफ हो गया कि है राज्य की जनता भाजपा सरकार के कामकाज से बेहद खुश है, जिसका असर पंचायत चुनाव में भी दिख रहा है और भाजपा के सभी अधिकृत प्रत्याशी जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत और ग्राम प्रधान का चुनाव जीत कर आ रहे हैं।
इंदिरा का बयान
वही उत्तराखंड कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश का कहना है कि राज्य की जनता प्रदेश सरकार के कामकाज और उनके झूठ से पूरी तरह से उभ चुकी हैं जिसकी शुरुवात पंचायत चुनाव से होने जा रही है, इंदिरा का कहना है कि कांग्रेस समर्थित पंचायत के जन प्रतिनिधि चुनाव जीतकर आ रहे हैं।