उत्तरकाशी : कुछ ऐसा ही फरमान उत्तरकाशी के जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक शिक्षा) ने जारी किया है। खंड और उपखंड शिक्षा अधिकारियों को जारी आदेश में कहा गया है कि स्कूलों में शिक्षण कार्य अगस्त या सितंबर माह से पहले होने की उम्मीद कम नजर आ रही है। ऐसे में 1 जुलाई से सभी शिक्षक आॅनलाइन बच्चों को पढ़ाएंगे।
इस आदेश में कहा गया है कि जिन बच्चों के पास मोबाइल नहीं हैं। वह बच्चे या तो अपने अभिभावकों से फोन मांगे। अगर उनके पास भी मोबाइल ना हो, तो वो बच्चे पड़ासी या फिर ग्राम प्रधान से मोबाइल मांगकर अपनी पढ़ाई करें। सवाल इस बात पर है कि पड़ोसी और ग्राम प्रधान से उधार फोन मांगकर पढ़ाई करेंगे। अगर एक या दो माह तक आॅनलाइन पढ़ाई करनी पड़ी तो फिर बच्चे कैसे पढ़ेंगे।