पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में सीएसआर फंड का इस्तेमाल करते हुए ओएनजीसी के कार्यकारी निदेशक पीता पंत ने डीआईजी दून को 17 बाइक सौंपी…इस मौके पर ही बाइकों से महिला सुरक्षा के प्रति संदेश देने के लिए जागरूकता रैली भी निकाली गई…वहीं कार्यक्रम में पहुंची प्रीता पंत ने कहा कि पुलिस समाज का महत्वपूर्ण अंग है। पुलिस के बिना यातायात से लेकर कई कार्य हैं जो की अधूरे हैं। पुलिस समाज के लिए राज्य के लिए देश के लिए कार्य करती है. कहा कि वो पुलिस की हर मदद के लिए तैयार हैं…ओएनजीसी द्वारा 17 बाइकें दी गई है और अभी 40 बाइकें औऱ भी दी जाएगी.
वहीं मामले में डीआईजी अरुण मोहन जोशी का कहना है कि ओएनजीसी उनकी मदद के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं.