खबर उत्तराखंड अपने सभी दर्शकों और उत्तराखंड की जनता का शुक्रगुजार है जिन्होंने खबर उत्तराखंड पर अपना विश्वास बनाए रखा और खूब प्यार दिया. ड़ेढ साल के सफर में खबर उत्तराखंड ने राज्य की जनता को राजनीति, खेल जगत से लेकर मनोरंजन, सेहत से लेकर उत्तराखंड की संस्कृति से जुड़ी हर खबर से अपडेट रखा.
खबर उत्तराखंड के यू-ट्यूब चैनल पर भी आप सबका प्यार यूं ही मिलता रहा और इसी की बदौलत हमने एक हजार सब्सक्राइबर से अधिक आंकड़ा छू लिया है. खबर उत्तराखंड की पूरी टीम अपने रीडर्स और व्यूवर्स का धन्यवाद देती है. उम्मीद है कि आपका प्यार हमें यूं ही मिलता रहेगा. अगर आपने अब भी हमारा यू-ट्यूब चैनल सब्सक्राइब नहीं किया है तो नीचे दिए गए वेब लिंक पर क्लिक करिए और सब्सक्राइब करिए. और हां, बेल आइकन को दबाना न भूलें.
यू-ट्यूब पर जाकर https://www.youtube.com/channel/UCas4fVe2j3Trb7-De_OGH5Q?view_as=subscriber पर क्लिक करें और लाल घंटी पर क्लिक जरुर करें.