पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के जंगलों से वन्य जीव का शिकार करने वाले तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तेंदुए की चार खाल बरामद की है। सीमांत जनपद के जंगल से वन्य जंतुओं के शिकार और उनके अंगों को ऊंचे दामों में बेचने की सूचना पर एसएसपी ने एसटीएफ का गठन किया। इस टीम ने जाजरदेवल थाने के अंतर्गत मड़मानले तिराहा से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार जगदीश सिंह कैड़ा निवासी ग्राम जाख घौलेत, थाना डीडीहाट के पास से तेंदुए की चार खाल बरामद की गई है। उसका साथी हेमंत सिंह खड़ायत उर्फ हेमू निवासी अस्कोट थाना डीडीहाट पिथौरागढ़ भागने में सफल रहा। पुलिस के मुताबिक बरामद सभी खालें लगभग आठ फीट की हैं। पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि वे तेंदुए को जहर से मारकर खाल, हड्डी आदि का व्यापार करते हैं। इस मामले का खुलासा होने पर डीजीपी ने एसटीएफ टीम को बीस हजार रुपये के इनाम की घोषणा भी की है।
Sign in to your account