Big NewsNainital

गूगल मैप ने गलत रास्ते पर भेजा, बोल्डर की चपेट में आकर एक की मौत

nainital accident one died near kainchi dham नैनीताल में एक बेहद दुखद हादसा सामने आया है। यहां कैंची धाम में दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी पर बोल्डर गिर पड़ा। इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार बाजपुर से श्रद्धालुओं का एक दल कैंची धाम में दर्शन के लिए आया हुआ था। धाम में दर्शन के बाद ये दल वापस लौट रहा था। रास्ते की जानकारी के लिए इन पर्यटकों ने गूगल मैप का सहारा लिया। गूगल मैप ने इन श्रद्धालुओं को गलत रास्ते पर भेज दिया।

श्रद्धालुओं को भवाली की ओर भेजने की जगह गूगल मैप ने गरम पानी की ओर भेज दिया। इसी दौरान पाडली में हादसा हो गया। पाडली में एक पहाड़ से एक बोल्डर इन श्रद्धालुओं की गाड़ी पर आकर गिरा और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक पर्यटक की मौत हो गई। वहीं तीन अन्य घायल भी हैं। सभी को खैरना अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

Back to top button