Big NewsUttarkashi

बर्फ में फंसे सात में से एक छात्र की अस्पताल में मौत, बर्फ में पैदल कर रहे थे सफर

breaking uttrakhand newsबड़कोट: बड़कोट से उत्तरकाशी भारी बर्फबारी के बीच पैदल जा रहे रहे छात्रों को पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने देर रात रेस्क्यू कर बड़कोट पहुंचाया था। सभी सात छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां एक छात्र की मौत हो गई। 6 अन्य सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

पॉलिटेक्निक बड़कोट के छात्र जो राड़ी टॉप में फंस गए थे। उनको एसडीआरएफ और पुलिस ने पहले रेस्क्यू कर सड़क तक पहुंखया और फिर वहां से 108 एंबुलेंस के से गत देर रात को रेस्क्यू कर सीएचसी बड़कोट लाया गया। अनूप सेमवाल पुत्र मायाराम उम्र 18 साल निवासी धौंतरी हाल निवासी ज्ञानसू की बड़कोट अस्पताल में मौत हो गई है।

Back to top button