Big NewsNainital

हल्द्वानी में एक किलो चरस बरामद, दो तस्कर भी गिरफ्तार

प्रदेश में नशे का काला कारोबार दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। नशे के काले कारोबार को खत्म करने के लिए उत्तरखंड पुलि दिन-रात एक कर रही है। इसी क्रम में हल्द्वानी में एक किलो चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार हुए हैं।

हल्द्वानी में एक किलो चरस के साथ दो गिरफ्तार

हल्द्वानी में पुलिस और एसओजी टीम को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिसे ने एक किलो चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया एक तस्कर अनीस उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का तो दूसरा तस्कर विक्रम नैनीताल के खन्स्यु का रहने वाला है।

भोटिया पड़ाव चौकी क्षेत्र के पास से पकड़े गए तस्कर

दोनों तस्करों को भोटिया पड़ाव चौकी क्षेत्र के पास से पकड़ा गया है। दोनों ही तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं पकड़े गए तस्करों के पास से पुलिस को 57000 नगद भी मिले हैं। दोनों का कोई आपराधिक इतिहास फिलहाल अभी तक नहीं है।

कल यूएस नगर से पकड़ी गई थी एक करोड़ की स्मैक

बता दें कि उधमसिंह नगर जिले से एक करोड़ की स्मैक बरामद की गई है। तस्कर ने पूछताछ में बताया कि वो बिजली मिस्त्री का काम करता है। आर्थिक तंगी के कारण वो नशा तस्करी के धंधे में आया। 

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button