Big NewsUdham Singh Nagar

सड़क पर बैठे आवारा पशु के कारण हुआ दर्दनाक हादसा, एक की मौके पर मौत

पंतनगर में सड़क पर बैठे एक आवारा पशु के कारण दर्दनाक हादसा हो गया। पशु से एक बाइक टकराने से एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।

सड़क पर बैठे आवार पशु से बाइक टकराने से हुआ हादसा

नेशनल हाइवे-87 पर बैठे एक आवारा जानवर से एक युवक की बाइक टकरा गई। जिस से दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक युवक रुद्रपुर के भूतबंगला का रहने वाला था।

बिरयानी सेंटर चलाता था युवक

मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में रामपुर के नगलिया आकिल गांव निवासी कमाल अहमद की मौत हो गई। कमाल काफी समय पहले रुद्रपुर के भूतबंगला में रह रहा था। जिसकी बहन की शादी डेढ़ साल पहले आरिफ से हुई थी।

कमालुद्दीन उर्फ कमाल पिछले दो साल से आरिफ के साथ पंतनगर के छोटी मार्केट में सोहन लाल गुप्ता की दुकान किराये पर लेकर बिरयानी सेंटर चला रहा था। हादसे वाली रात वो दोनों दुकान बंद कर घर के लिए लौट रहे थे।

एक की मौत एक घायल

मिली जानकारी के मुताबिक हल्दी में पंतनगर थाने के पास उनकी बाइक रोड पर बैठे एक जानकर से टकरा गई। इस हादसे में कमाल की मौके पर ही मौत हो गई।

राहगीरों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन कमाल अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ चुका था। जबकि बहनोई आरिफ की हालत गंभीर है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button