
देहरादून: कंप्यूटर की-बोर्ड पर टाइप करने का हर किसी को अलग तरीका है। कोई दोनों हाथों की सभी अंगुलियों को प्रयोग करते हैं, तो कुछ ऐसे भी हैं, जो एक ही होथ से टाइप करते हैं। कुछ ऐसे भी हैं, जो दोनों हाथों की केवल चार अंगुलियों को प्रयोग टाइप करने में करते हैं। जाहिर है, जो ज्यादा अंगुलियों से टाइप करेगा। उसकी स्पीट भी उतनी ही ज्यादा होगी, लेकिन देहरादून के एक शख्स ने सिर्फ एक अंगुली से सबसे कम समय में सबसे लंबा वाक्य टाइप करने का दावा करते हुए गिनीज बुक में नाम दर्ज कराने के लिए आवेद किया किया हैं
राजपुर रोड स्थित सर्वो हॉस्पिटिलिटी स्कूल के फैकेल्टी विपुल भंडारी ने 18.62 सेकंड में एक अंगुली से सबसे लंबा वाक्य लिखकर ‘फास्टेस्ट टाइम टू टाइप यूजिंग वन फिंगर’ का गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड अपने नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन किया है। स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में इस रिकार्ड का दावा किया गया। उन्होंने दावा किया कि इससे पहले यह रिकार्ड 21.69 सेकंड का था। बकौल विपुल उन्होंने टाइपिंग की वीडियो रिकॉर्ड बुक के लिए भेजी है। कुछ समय में इस पर निर्णय लिया जाएगा।