पिथौरागढ़ में नए साल का जश्न मनाने के लिए आए पर्यटकों की कार हादसे का शिकार हो गई। कार खाई में गिरने के कारण एक पर्यटक की मौत हो गई। जबकि पांच पर्यटक घायल हो गए।
खाई में गिरी पर्यटकों की कार
न्यू ईयर सेलीब्रेट करने के लिए मुनस्यारी जा रहे पर्यटकों की कार मदकोट के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक महिला पर्यटक की मौत हो गई। जबकि कार सवार पांच पर्यटक घायल हैं। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
देर रात हुए दर्दनाक हादसे में एक की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक लखनऊ के पर्यटकों की कार यूपी-32 एनवी-0480 क्रेटा रात लगभग 11:50 बजे मुनस्यारी जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में ही वो हादसे का शिकार हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
नए साल का जश्न मनाने आए थे लखनऊ से मुनस्यारी
बताया जा रहा है कि लखनऊ के पर्यटक नए साल का जश्न मनाने के लिए मुनस्यारी जा रहे थे। हादसे में महिला पर्यटक प्रतिमा कुबाहा (28) निवासी लखनऊ की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सबिता (24), प्रिया (29, आस्था अवस्थी (23), आकांक्षा (24) और अनुराग घायल हो गए।