आज से ट्राॅफी का आगाज हो रहा है, जिसमें सभी राज्यों की धुरंधर टीमों के बीच वन-डे क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा। टूर्नामेंट के फाइनल मैच की मेजबानी में जुटे उत्तराखंड को थोड़ी निराशा हाथ लगती नजर आ रही है। बीसीसीआई फाइनल मैच बंगलूरू में कराने के पक्ष में है। इस पर जल्द आधिकारिक फैसला भी लिया जा सकता है। आज पहले दिन राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी, तनुष क्रिकेट ग्राउंड में तीन अलग-अलग मुकाबले खेले जाएंगे। तीनों ग्राउंड में सुबह नौ बजे से मैच शुरू हो जाएगा। तीनों ग्राउंड की पिचें मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुकी हैं।
आज के मैच
-नागालैंड बनाम मणिपुर, राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर
-मेघालय बनाम सिक्किम, तनुष क्रिकेट ग्राउंड
-अरुणाचल प्रदेश बनाम मिजोरम, अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी
कल के मैच
-उत्तराखंड बनाम चंडीगढ़, राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर
-असम बनाम मिजोरम, तनुष क्रिकेट ग्राउंड
-पुडुचेरी बनाम मेघालय, अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी