रुड़की : कोरोना महामारी के चलते देश मे लॉक डाउन को लगे तीन माह का समय गुज़र चुका है जिसके बाद उत्तराखंड में बाहर के प्रदेशों से आने वाले प्रवासियों का लगातार आना जारी है लेकिन अब आने वाले प्रवासियों की अधिक संख्या बढ़ जाने के बाद लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि नारसन बॉर्डर पर यात्रियों के पंजीकरण के लिए एक ही काउंटर मौजूद है जबकि आने वाले यात्रियों की संख्या में दिन प्रतिदिन इज़ाफ़ा होता जा रहा है।
कुछ यात्रियों ने अपनी पीड़ा को मीडिया के सामने रखा औऱ कहा कि जो काम एक घंटे में हो जाता वो काम यहां चार घण्टे में हो रहा है जिससे बाहर से आने वाले यात्रियों को भटकना पड़ रहा है। कहा कि इसकी वजह है मेडिकल के लिए एक काउंटर पंजीकरण के लिए एक काउंटर और अस्थि विसर्जन के लिए भी मात्र एक ही काउंटर मौजूद है। साथ में कोई गाइड लाइन देने वाला अधिकारी या कर्मचारी भी यहाँ मौजूद नहीं है। इसको लेकर परेशान हाल प्रवासी ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से ही झड़प पड़ते हैं।