शहर से गांव तक सारे समीकरण साध चुके हैं हाथ के साथ, सुरेश जैन
ब्यूरो – यूं तो हरिद्वार जिले की सभी सीटों पर दिलचस्प नजारा है, लेकिन शहरी और ग्रमीण मतदाताओं को अपने में समेटे रुड़की सीट का जलवा ही अलग है। यहां सबसे दिलचस्प पहलू ये है कि भाजपा ने कांग्रेस के बागी प्रदीप बत्रा को टिकट थमाया है जबकि कांग्रेस ने भाजपा से नाराज दो बार के विधायक सुरेश जैन को अपना उम्मीदवार बनया।
बहरहाल चुनावी जंग की आखिर घड़ी में रुड़की को अनुभव ने अपने आगोश में ले लिया है। जैन का अनुभव न केवल रुड़की के शहर में दिख रहा है बल्कि इस विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में भी पूरी तरह से पसर गया है। कारोबारी, व्यापारी, किसान और बुजर्ग युवा सभी जैन के साथ दिख रहे हैं। आलम ये है कि रुड़की के सियासी आसमान पर कांग्रेस उम्मीदवार जैन के रुझान के बादल उसी तरह छा गए हैं जैसे बरसने वाले बादल बरसात के दिनों में आसमान को घेर लेते हैं।
सूत्रों की माने तो अपने पुराने साथियों को सुरेश जैन अंदरूनी तौर पर अपने साथ मिला चुके हैं। जबकि कांग्रेस कांग्रेस का कैडर उनके साथ है ही। कांग्रेस का परंपरागत वोट और भाजपा का नाराज वोट रुड़की की कमान तीसरी दफे सुरेश जैन को अगर सौंप दे तो इस पर कोई अचरज नहीं होना चाहिए। हालांकि ये अलग बात है कि, इस बार मृदुभाषी सुरेश जैन हाथ के साथ रुड़की की कमान संभालेंगे।