देहरादून : एक बार फिर पीएम मोदी उत्तराखंड पधारेंगे…पहले अटकले लगाई जा रही थी की पीएम मोदी उत्तराखंड आ सकते हैं लेकिन अब फाइनल हो गया है. जी हां पीएम मोदी का केदारनाथ दौरे का कार्यक्रम अब फाइनल हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीपावली पर बाबा केदार के दर्शन करने के बाद केदारपुरी में चल रहे पुननिर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे।
चीमा सीमा पर तैनात सैनिकों के साथ मना सकते हैं दिवाली
वहीं सम्भावना जताई जा रही है कि पीएम मोदी केदारनाथ पुननिर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के चीमा सीमा पर तैनात सैनिकों से मिलने जाएंगे और उनके साथ दिवाली भी मना सकते हैं.
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. देवेंद्र भसीन के अनुसार प्रधानमंत्री सात नवंबर को दीपावली पर केदारनाथ के दर्शनों को आ रहे हैं। वह सुबह दिल्ली से पहले देहरादून के जौलीग्रांट हवाई अड्डे पहुंचेंगे और फिर केदारनाथ रवाना होंगे।
आपको बता दें केदारनाथ पुननिर्माण कार्य जोरों-शोरों से चल रहा है. साथ ही सीएम सहित रुद्रप्रयाग डीएम इसका समय-समय पर जायजा लेते आ रहे हैं साथ ही पीएम मोदी भी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए निर्माण कार्यों पर नजर बनाए हैं.