देहरादून : इन दिनों सोशल मीडिया पर रुद्रपुर से भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल का एक महिला से बात करते हुए का ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है…आपको बता दें ये वहीं भाजपा विधायक हैं जो कि अक्सर अपने क्रूर व्यवहार, अभद्र भाषा और महिलाओं से मारपीट को लेकर चर्चाओं में रह चुके हैं औऱ इनके कई वीडियो वायरल हो चुके हैं.
वहीं एक बाऱ फिर से भाजपा विधायक चर्चाओं में आ गए है लेकिन इस बार उनका वीडियो नहीं बल्कि ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें वो किसी काम को लेकर एक महिला को मिलने के लिए बुला रहे हैं…जिस पर महिला आने के लिए कुछ समय मांगती है लेकिन विधायक उसे जल्दी मिलने की बात कर रहे हैं और आधे घंटे में पहुंचने की बात कर रहे हैं. विधायक महिला कों कह रहे हैं कि बिंदी-लिपस्टिक मत लगाना और बंदूक की गोली की तरह आओ, मैं 10 बजे के बाद नहीं मिलता हूं.
हालांकि हम इस ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं लेकिन ये ऑडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.