देहरादून : सीएम के मीडिया सलाहकार ने उत्तराखंड की विलुप्त होती जा रही संस्कृति, बोली भाषा, व्यंजन औऱ वेशभूषा को बचाने और देश भर में पहचान दिलाने की ठानी है। हाल ही में रमेश भट्ट का उत्तराखंड की संस्कृति से भरपूर एक गाना लॉंच हुआ जिसे प्रदेश की जनता ने खूब पसंद किया. सीएम के मीडिया सलाहकार का गाना जै जै जै देवभूमि में सम्पूर्ण उत्तराखंड की झलक देखने को मिली साथ ही केदारनाथ, बदरीनाथ धाम के दर्शन भी हुए। इस गाने को खुद सीएम के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट ने अपनी आवाज दी।
पहाड़ी भाषा में की लोगों से अपील
वहीं इसके बाद अब रमेश भट्ट का एक और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे वो उत्तराखंड की संस्कृति को बचाने के लिए, उत्तराखंड के व्यंजनों को पहचान दिलाने और वेशभूषा को महत्व देने के लिए लोगों से अपील कर रहे हैं। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि अगर उत्तराखंडी तय करलें, तो कुछ भी नामुमकिन नहीं। हमारी संस्कृति को बचाने के लिए हमें खुद पहल करनी होगी। ताकि उत्तराखंड को अलग पहचान मिले। इस वीडियो में रमेश भट्ट ने पहाड़ी भाषा में भी लोगों से अपील की है।