अजंता होटल से मसूरी डायवर्जन तक भगवान बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के म्यूरल बनाए जाएंगे। साथ ही लोगों के लिए फूड कोर्ट व बैठने के लिए आकर्षक बैंचों का निर्माण कराया जा रहा। बुजुर्गों व महिलाओं की परेशानी देखते हुए मार्ग पर दो सुलभ शौचालय भी बनाए जाएंगे।
सौंदर्यीकरण योजना व कार्य की गुणवत्ता को लेकर एडीबी अध्यक्ष व महापौर विनोद चमोली ने कौलागढ़ रोड स्थित एडीबी कार्यालय में प्रस्तुतिकरण देखा और उसके बाद राजपुर रोड पर निरीक्षण किया। महापौर ने बताया कि मसूरी डायवर्जन पर किशनपुर चुंगी से एनआइवीएच तक करीब साढ़े चार किलोमीटर मार्ग पर बांयी तरफ कॉरीडोर बनाया जाएगा।
एनआइवीएच के एक किमी के दायरे में मार्ग पर दोनों ओर कॉरीडोर बनाए जाएंगे। इस मार्ग पर स्ट्रीट लाइटों और विद्युत पोल पर विज्ञापन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। मार्ग पर कुछ विद्युत पोल सामरिक विरासत वाले हैं। एडीबी को निर्देश दिए गए कि इनकी विरासत के साथ छेड़छाड़ न की जाए।
महापौर ने इस मार्ग के रखरखाव के लिए वित्तीय व्यवस्था का प्लान बनाने के आदेश भी दिए। निरीक्षण में नगर आयुक्त रवनीत चीमा के साथ ही उपकार्यक्रम निदेशक रवि पांडे, एडीबी के प्रोजेक्ट मैनेजर विनय मिश्रा, पार्षद सुशील गुप्ता, सतीश कश्यप, जगदीश धीमान आदि मौजूद रहे।
सेना का टैंक भी बढ़ाएगा शोभा
चारों धाम के म्यूरल के साथ ही राजपुर रोड पर सेना का टैंक भी शोभा बढ़ाएगा। रक्षा मंत्रालय से उत्तराखंड को दो टैंक दून व हल्द्वानी शहर में प्रतीकात्मक दर्शाने को मिले हैं।
इनमें हल्द्वानी शहर में टैंक खड़ा किया जा चुका है जबकि दून में जगह के चयन पर मशक्कत चल रही थी। महापौर ने बताया कि उन्होंने प्रेसीडेंट बॉडीगार्ड के पास खाली कराई गई जमीन पर टैंक रखने का सुझाव दिया है व इसके लिए राष्ट्रपति भवन से अनुमति लेनी होगी। अगर मंजूरी नहीं मिलती तो टैंक को एनआइवीएच के बाहर स्थापित किया जाएगा।
पहली बार यूटिलिटी डक्ट
दून शहर में पहली बार किसी मार्ग पर यूटिलिटी डक्ट बनाई जा रही। राजपुर रोड पर दो डक्ट बन रहीं। एक डक्ट पानी की निकासी के लिए जबकि दूसरी बिजली व मोबाइल की भूमिगत लाइन के लिए होगी। डक्ट बनने के बाद इस मार्ग पर बार-बार खुदाई का झंझट नहीं रहेगा।
ये होंगी सुविधाएं
बैठने को 50 बेंच, 75 प्लांटर, 15 रेन शेल्टर, 15 वाटर रिचार्ज वेल और 20 सिल्ट कैचर।
कांग्रेस ने दागे सवाल
इस योजना पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। प्रदेश कांग्रेस वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने आरोप लगाया कि रोड के दोनों तरफ टाइल्स व पत्थर लगाने से गंदे पानी के रिचार्ज में परेशानी होगी। यदि इस मार्ग पर फूड कोर्ट खोले गए तो लोग सड़क पर गाड़ियां खड़ीं कर खान-पान करेंगे। इससे पूरा दिन जाम लगा रहेगा।