गैरसैंण : ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित होने के बाद और जश्न के बाद विधानसभा सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू हुई लेकिन इस दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. विपक्ष ने जिला विकास प्राधिकरण को लेकर जमकर हंगामा किया जिसके बाद सदन की कार्यवाही 12:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। कुछ देर बार फिर से प्रश्न काल शुरु हुआ।
इस दौरान भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह जीना ने शिक्षा मंत्री से शिक्षकों की कमी को लेकर सवाल किया। सुरेंद्र सिंह जीना ने शिक्षकों की कमी की वजह से शिक्षा का स्तर गिरनेन को लेकर सवाल पूछा। जिसका जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि शिक्षकों की कमी की वजह से शिक्षा का स्तर नहीं गिर रहा है बल्कि शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए गेस्ट टीचरों की नियुक्ति की जा रही है।
वहीं विधायक सुरेंद्र सिंह जीना ने शिक्षा मंत्री से गेस्ट टीचरों की नियुक्ति जिला स्तर पर करने की मांगकी।