हरिद्वारः राज्यसभा से तीन तलाक बिल पास होने के बाद, एक दिन पहले ही कानून बना। लेकिन, कानून का असर मुस्लिम समाज पर दिखता हुआ नजर नहीं आ रहा है। हरिद्वार में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। ज्वालापुर के व्यक्ति ने पत्नी को फोन पर तीन बार तलाक कहकर रिश्ता तोड़ लिया। महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, लक्सर कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला की शादी सितंबर 2013 में हरिद्वार के ज्वालापुर निवासी एक युवक से हुई थी। महिला और उसके परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसका पति और सुसराली महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। इसी साल करीब ढाई माह पहले उसे पीट-पीटकर घायल कर दिया था।
उसके बाद से ही वह मायके में रह रही है। बताया जा रहा है कि विवाहिता ने अपने गुजारे के लिए न्यायालय में वाद दायर किया है। महिला का आरोप है कि उसके पति ने फोन किया और गालीगलौज की और फिर तीन बार तलाक-तलाक-तलाक कहकर पत्नी से रिश्ता तोड़ लिया। उसने पुलिस को तहरीर दी।