देहरादून : वसंत पंचमी के मौके पर एक बार फिर से श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित कर दी गई. जी हां 10 मई की सुबह 4:15 मिनट पर श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। बता दें नरेंद्रनगर स्थित राजदरबार में कपाट खुलने की तिथि की घोषणा की गई है।
आपको बता दें हर साल वसंत पंचमी के मौके पर टिहरी जिले के नरेंद्रनगर स्थित राजदरबार में भगवान श्री बदरीनाथ धाम के मंदिर के कपाट खोलने की तिथि घोषित होती है। और इस बार भी आज वसंत पंचमी के मौके पर पुरोहितों और मंदिर समिति के पदाधिकारियों की उपस्थिति में धाम के कपाट खुलने की घोषणा की गई.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 24 अप्रैल को गाडू घड़ा यात्रा नरेंद्रनगर से रवाना होगी और बदरीनाथ पहुंचेगी। इसके साथ ही 10 मई को मंदिर के आम भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे।