गाले- गाले के मैदान में पहले दिन पहला विकट सस्ते में निपटने के बावजूद टीम इंडिया की ओर से दो शतक जड़े । श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम पहले टेस्ट मैच में मेजबान श्रीलंका के सामने फिलहाल मजबूत दिखाई दे रही है।
पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 85 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 381 रन बना लिए हैं। ओपनर अभिनव मुकुंद (12) शिखर धवन (190) और कप्तान विराट कोहली तीन रन बनाकर आउट हुए।
टीम इंडिया की ओर से चेतेश्वर पुजारा 145 और अजिंक्य रहाणे 30 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। कप्तान विराट ने अपनी बल्लेबाजी से एक बार फिर से खेल प्रेमियों और अपने प्रशंसकों को उदास किया।