देहरादून- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी IMA देहरादून में 21 जनवरी को होने वाली डिंफेस की ज्वाइंट कमांडर कॉनफ्रेंस में भाग लेंगे। पीएम मोदी देहरादून वायुसेना के विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरेंगे। उसके बाद यहां से हेलीकाप्टर से IMA पहुंचेंगे। यहां होने वाली कॉन्फ्रेंस में सेना के प्रमुखों और रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर के साथ बैठक करेंगे। पीएम मोदी देहरादून में होने वाली बैठक में तकरीबन 6 घंटे रहेंगे। रक्षा से जुड़े मसलों पर होने वाली यह ज्वाइंट कमांडर कॉन्फ्रेंस देहरादून में पहली बार हो रही है। लिहाजा देहरादून और सेना प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी हैं।