मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल की है। कांग्रेस ने केवल तेलंगाना में जीतन दर्ज की है। ऐसे भाजपा इस जीत का जश्न मना रही है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लोगों का आभार जताया है। वहीं इस खुशी को अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी शेयक किया। कंगना रनौत ने भाजपा के जीत की खुशी को इस तरह ट्वीट किया कि अब उन्हें जनता के द्वारा ट्रोल होना पड़ रहा है।
कंगना ने लिखा “राम आये हैं”
दरअसल, अभिनेत्री कंगना रनौत ने पीएम मोदी की फोटो शेयर की है इसके साथ लिखा है, “राम आये हैं” #ElectionResult। इस पोस्ट पर कई यूजर्स उन्हें ट्रोल भी करने लगे हैं। यूजर्स ने कहा कि क्या वो हिंदुओं के भगवान से तुलना कर रही हैं जिसके बाद उन्होनें एक और ट्वीट किया है।
जबाव में कंगना बोली गीता में लिखा है
बता दें कि यूजर्स ने लिखा था कि क्या सच में कंगना हिंदु भगवान से तुलना कर रही है। क्या हिंदु धर्म में इसकी अमुमति हैं? इस पर कंगना ने लिखा, हां इसकी अनुमति है। गीता में श्रीकृष्ण ने कहा है, जो मेरा भक्त मुझमें लीन है वो मैं ही हूं, उसमें और मुझमें कोई अंतर नहीं है, इतन क्यूट चिल वाले भगवान है हमारे। कोई सर काटने वाला नहीं कुछ नहीं, आप भी आजाओ हमारी टीम में।
साथ ही कंगना ने आगे लिखा, साथ ही मेरे कहने का मतलब है, अयोध्या में मोदी जी राम जी को लेके आए हैं तो जनता उनको लेके आई है….लेकिन जो आपने समझा वो भी गलत नहीं है।