
हरियाणा के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन हो गया है. बता दें गुरुग्राम अपने आवास में दोपहर 12 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनके निधन पर दुख जताया है.
हरियाणा के दिग्गज नेता और पूर्व CM ओमप्रकाश चौटाला का निधन
जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश चौटाला को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. पिछले तीन-चार साल से मेदांता अस्पताल में ही उनका इलाज चल रहा था. आज अचानक साढ़े 11 बजे उनकी तबियत बिगड़ गई और उन्हें इमरजेंसी में लाया गया. अस्पताल प्रशासन ने उनकी मौत की पुष्टि की है. चिकित्सकों के अनुसार उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई है.
राजनेताओं में शोक की लहर
शनिवार सुबह आठ से दो बजे तक सिरसा स्थित तेजा खेड़ा फार्म पर ओमप्रकाश चौटाला का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. दोपहर तीन बजे उनको मुखाग्नि दी जाएगी. चौटाला के निधन की खबर फैलने के बाद से राजनेताओं में शोक की लहर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके निधन पर दुख जताया है.
सीएम धामी ने जताया दुख
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री, इनेलो प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला जी के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है।
ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों, समर्थकों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
विनम्र श्रद्धांजलि !