Uttarakhand Loksabha ElectionsBig News

BJP के लिए सिर दर्द बने बागी नेताओं के पुराने बयान, अब होगी अकाउंट की सफाई

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस के साथ-साथ कई अन्य दलों के नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। ऐसे में इन नेताओं के पुराने बयान भाजपा का सिर दर्द बने हुए हैं। जिससे चुनाव के दौरान पार्टी को कई बार असहज स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।

BJP के लिए सिर दर्द बने बागी नेताओं के बयान

बता दें लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने कई अन्य दलों के नेताओं को बीजेपी में शामिल कराया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का दावा है कि राज्य भर में अभी तक 11 हजार से अधिक नेताओं और कार्यकर्ताओं को BJP में शामिल कराया गया है। लेकिन अब इनमें से कई नेताओं के पुराने बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जो पार्टी का सिर दर्द बना हुआ है।

BJP की सोशल मीडिया की टीम कर रही सफाई

भाजपा की सोशल मीडिया की टीम हाल ही में भाजपा में शामिल हुए अन्य दलों के नेताओं को पुराने बयानों को अपने अकाउंट से हटाने के लिए कह रही है। बता दें पुराने नेताओं के अकाउंट पेज पार्टी की ओर से चेक भी किए जा रहे हैं। यह टीम भाजपा में शामिल होने वाले इन नेताओं के उन बयानों को हटवा रही है जो उन्होंने अपनी पार्टी में रहते हुए भाजपा नेताओं के खिलाफ दिए थे।

मिम्स बनाकर लोग ले रहे चुटकी

बता दें कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए कई नेता ऐसे हैं जिनके बयान मिम्स बनकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। लेकिन पाला बदलने के बाद उनके सुर बदले हुए हैं। ऐसे में इन नेताओं के बयानों पर लोग जमकर चुटकी ले रहे हैं।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button