बिजनौर: उत्तर प्रदेश में नेता और विधायकों की हेकड़ी चल रही है। ताजा मामला बिजनौर जिले का है। जहां एसपी संजीव त्यागी ने चांदपुर थाने में तैनात दो दरोगाओं को विधायक के आने पर कुर्सी से खड़े नहीं होने और नमस्कार नहीं करने पर लाइन हाजिर कर दिया। उन्होंने पुलिस को जनप्रतिनिधियों का सम्मान करने के निर्देश दिए हैं।
चांदपुर थाने में तैनात गजेंद्र सिंह और जयवीर मान एक कार्यक्रम के दौरान चांदपुर की विधायक कमलेश को देखकर कुर्सी से खड़े नहीं हुए और न ही उन्हें नमस्कार किया। इसकी शिकायत एसपी से की गई। इसके बाद दोनों दरोगाओं को लाइन हाजिर कर दिया गया। एसपी ने जिले की पुलिस को निर्देश दिए हैं कि जनप्रतिनिधियों के प्रति व्यवहार अच्छा होना चाहिए। जो भी समस्या वे बताते हैं उसे ध्यान से सुनें और निस्तारण करें। दुव्र्यवहार बर्दास्त नहीं किया जाएगा। साथ ही चेतावनी दी कि अगर भविष्य में इस तरह की हरकत की गई, तो सस्पेंड कर दिया जाएगा।