कोरोना वायरस का खतरा अभी कम नहीं हुआ है. सरकार कोरोना वायरस से बचाव के तरीकों के बारे में लोगों को जागरुक कर रही है. मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह दी जा रही है. जब देश में लॉकडाउन हुआ था तब से हर फोन पर एक ही आवाज सबसे पहले सुनाई देती, जिसमें कोरोना से कैसे बचा जाए और कैसे सावधानी बरती जाए इसे लेकर बताया जाता था.
अब वो आवाज बदल गई है. कोरोना कॉलर ट्यून में जो फीमेल आवाज थी वो अब बदल गई है. अब जिस आवाज में कोरोना से सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है वो आवाज है अमिताभ बच्चन की. आप फोन पर अमिताभ की आवाज में कॉलर ट्यून को सुनते होंगे। कॉलर ट्यून में अमिताभ की आवाज सुनकर सीआरपीएफ का जवान भड़क गया और उसने दिल की भड़ास निकाली।सीआरपीएफ के एक जवान ने कस्टमर केयर को फोन कर दिया है।
वह मुझे सलाह देने वाले कौन होते हैं-जवान
इस शख्स का ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में खुद को सीआरपीएफ का जवान बताने वाला शख्स कहता है कि मुझे ये जानकारी चाहिए कि दिन में जितनी बार भी मैं फोन करता हूं अमिताभ बच्चन हाथ धोना सिखाते रहते हैं। मैं इससे परेशान हो चुका हूं। मुझे अमिताभ बच्चन की आवाज नहीं सुनाई देनी चाहिए। वह मुझे सलाह देने वाले कौन होते हैं।
जो आदमी खुद कोरोना पॉजिटिव था, मैं उनकी सलाह क्यों मानूं-जवान
सीआरपीएफ का जवान आगे कहता है कि जो आदमी खुद कोरोना पॉजिटिव था, मैं उनकी सलाह क्यों मानूं। अमिताभ बच्चन का पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव था, ऐसे में उनको मुझे सलाह देने का कोई हक नहीं बनता। मैं उनकी आवाज सुनकर परेशान हो चुका हूं। मैं हाई कमान तक बात पहुंचाना चाहता हूं। वे मुझे सलाह देने वाले कौन होते हैं। इसे आपको बंद ही करना होगा। हम उनकी बात नहीं मान सकते।’
बता दें, अमिताभ बच्चन के कॉलर ट्यून पर कुछ यूजर्स के रिएक्शन भी सामने आए हैं। लोगों का कहना है कि वह अमिताभ बच्चन की आवाज सुनकर परेशान हो चुके हैं। अरुणा नाम की यूजर लिखती हैं, ‘इनकी आवाज और गाइडलाइन सुनकर मुझे बहुत गुस्सा आता है। एक तो यह मैसेज बहुत लंबा है दूसरी बात जिनकी पूरी फैमिली कोरोना से नहीं बच सकी उन्हें हमें समझाने का हक नहीं है।’