काशीपुर : आईटीआई थाना क्षेत्र में फेसबुक के पर नाबालिग को अपने झांसे में लेकर उसके साथ आपत्तिजनक फोटो लेने के बाद उसे ब्लैकमेल करने के मामले में पुलिस ने युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आईटीआई थाने में सैनिक कॉलोनी निवासी व्यक्ति ने तहरीर दी है, जिमें उन्होंने उनकी नाबालिग बेटी की फेसबुक आईडी से आवास विकास निवासी चेतनराज नामक युवक पर आपत्तिजनक फोटो साझा करने का आरोप लगाया है। शिकायत में कहा गया है कि चेतन राज ने उसकी बेटी से दोस्ती कर ली और लगातार मिलने लगा। मिलने के दौरान आरोपी चेतनराज ने उसकी बेटी का आपत्तिजनक फोटो बना लिया।
इसके बाद उसने मैसेंजर पर भेज दिया और उसे ब्लैकमेल कर उससे ढाई लाख रुपए नगद और सोने के जेवरात चोरी छुपे ले लिए। इसकी जानकारी लगने पर पीड़िता के पिता ने आईटीआई थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। आईटीआई थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पाॅक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज लिया है।