Big News : 200 के पार डेंगू के मरीजों की संख्या, एक और मरीज की मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

200 के पार डेंगू के मरीजों की संख्या, एक और मरीज की मौत

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
khabar uk

khabar ukदेहरादून: राजधानी देहरादून में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब तक देहरादून में 200 से अधिक मरीज सामने आ चुके हैं। आज ही 15 और मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इनमें 11 पुरुष और चार महिलाएं शामिल हैं। इनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि ये मरीज रायपुर के करनपुर, एमडीडीए डालनवाला, आमवाला, सेलाकुई, ईसी रोड, भोपालपानी, नेहरूग्राम, राजेंद्र नगर, नेहरू कालोनी, पटेलनगर व पथरी बाग क्षेत्र के रहने वाले हैं। अब 218 मरीजों में डेंगू बीमारी की पुष्टि हो चुकी है।

डेंगू प्रभावित इलाकों में स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम की टीमें लगातार फागिंग करने के साथ दवाओं का छिड़काव कर रही हैं। सीएमओ डॉ. एसके गुप्ता का कहना है कि डेंगू की रोकथाम को सभी एहतियाती कदम उठाए गए हैं।

Share This Article