Highlight : एक हजार के पार कोरोना मरीजों की संख्या, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में दो की मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

एक हजार के पार कोरोना मरीजों की संख्या, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में दो की मौत

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
breaking uttrakhand news

breaking uttrakhand newsमहामारी कोरोना वायरस का कहर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में मरने वालों और संक्रमित होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। कोरोना से जम्मू-कश्मीर और गुजरात में एक-एक लोगों की मौत हो गई। जबकि देश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1029 हो गई है। इनमें 85 से ज्यादा मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कुछ को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

राजस्थान के भीलवाड़ा में एक 53 वर्षीय महिला कोरोना वायरस पॉजिटिव मिली है। भीलवाड़ा में अब तक 25 लोग कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 55 हो गई है। उत्तराखंड में भी पाॅजिटिव मरीजों की संख्या बड़ी है। हालांकि अच्छी बात ये है कि जिनको पहले से उपचार हो रहा था। उनकी हालत में सुधार है। तीन मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। लेकिन, खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है।

Share This Article