हरिद्वार: छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर हरिद्वार के एसएमजेएन पीजी कॉलेज के तीन छात्र टावर पर चढ़ गए। तीनों एनएसयूआई के छात्र नेता हैं। इससे पहले सोमवार को चुनाव की मांग को लेकर छात्रों के गुटों में झड़प हो गई थी, जिसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया था।
एसएमजेएन पीजी कॉलेज में छात्र कल्याण परिषद के ओपन चुनाव छात्र नेताओं का कहना है कि वोट देना हर छात्र का अनुभव है। विरोध प्रदर्शन के दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तोड़फोड़ की। इसके चलते पुलिस को कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज कर दिया। इसमें पदाधिकारी सहित कई कार्यकर्ता घायल हो गए।
तोड़फोड़ की सूचना पर ज्वालापुर कोतवाली पुलिस कॉलेज में पहुंची। पुलिस ने हंगामा कर रहे एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज करते हुए कॉलेज से बाहर निकाला। पुलिस की कार्यवाई में आदर्श कश्यप के सिर पर चोट लगी, जबकि पुलिस से धक्का मुक्की में संगठन मंत्री राहुल सारस्वत के कपड़े फट गए।