गुरूवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से देहरादून में की भेंट की। सीएम धामी ने शॉल ओढ़ाकर एनएसए डोभाल का स्वागत किया। इस मुलाकात के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।
एमएसए डोभाल ने सीएम धामी से की मुलाकात
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल मुलाकात की। गुरूवार को एनएसए डोभाल सीएम आवास पहुंचे जहां उन्होंने सीएम धामी से भेंट की।
सीएम धामी ने उनका स्वागत शॉल ओढ़ाकर किया। इसके साथ ही सीएम धामी ने उन्हें केदारनाथ धाम की तस्वीर भी भेंट की। इस मुलाकात के दौरान विभिन्न सम-सामयिक विषयों पर चर्चा की गई।

मसूरी में LBS अकादमी में कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे एनएसए
गुरूवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल मसूरी पहुंचे। जहां उन्होंने LBS अकादमी में कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। यहां पर उन्होंने ट्रेनी आईएएस को भी सम्बोधित किया। जिसके बाद वो देहरादून में मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और सीएम धामी से मुलाकात की।
