Dehradun : देवभूमि की शान बरकरार रखने के लिए लागू किया जाना चाहिए NRC : अरविंद पांडे - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देवभूमि की शान बरकरार रखने के लिए लागू किया जाना चाहिए NRC : अरविंद पांडे

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read

देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एनआरसी को लेकर बड़ा बयान दिया. सीएम के अनुसार जरूरत पड़ने पर प्रदेश में एनआरसी लागू की जा सकती है, जिसका कैबिनेट मंत्री अरविंद पाण्डेय ने भी स्वागत किया.

कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने सीएम के फैसले का स्वगात करते हुए कहा कि प्रदेश में इसकी आवश्यकता है और इसे लागू किया जाना चाहिए. अरविंद पाण्डेय का कहना कि प्रदेश की शांत वादियों में कई अपराधी पनाह ले सकते हैं, इसलिए एनआरसी एक ऐसा समाधान है जिसकी आवश्यता देवभूमि को है और इसे लागू किया जाना चाहिए ताकि देवभूमि के शान बरकरार रहे।

Share This Article