highlightTehri Garhwal

अब आपको नहीं लगानी पड़ेगी दौड़, ड्रोन करा लाएगा खून की जांच

dronटिहरी: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में लोग उपचार के लिए आते हैं। कई बार खून की जांच करानी पड़ती है। जिसके लिए लोगों को जिला अस्पताल में जाना पड़ता है, लेकिन अब लोगों को इसके लिए दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। मरीजों के ब्लड सैंपल जांच के लिए जिला अस्पताल की प्रयोगशाला तक पहुंचाने के लिए ड्रोन सेवा का प्रस्ताव रखा गया है। सीडी स्पेस कंपनी ने पायलेट प्रोजेक्ट के में ड्रोन से ब्लड सैंपल भेजने का सफल डेमो भी कर दिखाया।

दूर-दराज क्षेत्र के मरीजों के लिए 555 टेली मेडिसिन सेवा सही साबित हो रही है। इसी तरह मरीजों की मदद के लिए सीडी स्पेस रोबोटिक्स कंपनी ने पीएचसी-सीएचसी में आने वाले मरीजों का ब्लड और अन्य सैंपल जांच के लिए ड्रोन से भेजने का प्रस्ताव रखा है, जिससे दूर-दराज के मरीजों को जिला अस्पताल के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। आईआईटी कानपुर के छात्रों ने इसका डेमो भी दिखाया है।

ड्रोन टीम लीडर निखिल उपाध्याय ने बताया कि यह ड्रोन देश में ही विकसित किया गया है। देश में यह अपनी जरह का यह पहला डेमो जिला अस्पताल बौराड़ी में किया गया। इलैक्ट्रिक पावर से संचालित यह ड्रोन 400 ग्राम तक भार उठा सकता है। इसको संचालित करने के लिए दो लोगों की जरूरत पड़ती है।

Back to top button