उत्तराखंड में अब एक जिले से दूसरे जिले का सफर आसान होने वाला है। प्रदेश के दो जिलों के लोगों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। दो जिलों में कई रूटों पर बसों और टैक्सियां संचालन किया जा रहा है।
अब आसान होगा एक जिले से दूसरे जिले का सफर
प्रदेश के दो जिलों के लोगों को राहत मिलने जा रही है। टिहरी और उत्तरकाशी में कई रूटों पर बसों और टैक्सियों का संचालन जल्द ही किया जाएगा। जिससे एक जिले से दूसरे जिले में आने-जाने में लोगों को आसानी होगी।
परिवहन विभाग इन दो जिलों के साथ ही कई जिलों के लिए स्पीड लिमिट पर भी बदलाव करने के लिए विचार कर रहा है। इसके साथ ही अब राजधनी दून और टिहरी की पहाड़ी सड़कों पर अधिकतम स्पीड लिमिट को नए सिरे से तय किया जा रहा है।
टिहरी और उत्तरकाशी के 86 नई सड़कों पर चलेंगे नए वाहन
टिहरी और उत्तरकाशी जिले की 86 नई सड़कों पर वाहन संचालन को मंजूरी मिलने जा रही है। जिसके बाद इन रूट पर कुछ सड़कों पर बसें तो कुछ पर टैक्सी-मैक्सी चलाई जाएंगी। बता दें कि 20 जून को होने वाली संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक में ये प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाएगा।
नए सिरे से तय की जाएगी स्पीड लिमिट
उत्तराखंड में कई सालों से स्पीड लिमिट का निर्धारण नहीं किया गया है। इसलिए अब प्रदेश में नये सिरे स्पीड लिमिट तय की जाएगी। प्रदेश की ज्यादात्तर सड़कों की दशा में सुधार हुआ है। सड़कें अच्छी होने के कारण अब इन सड़कों पर स्पीड लिमिट बढ़ेगी।
जहां पर आबादी क्षेत्र और सड़कें संकरी हैं तो वहां पर स्पीड लिमिट को कम किया जाएगा। इसके साथ ही दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा देने के लिए 86 नई सड़कों को यातायात के लिए खोला जाना है।
प्रदेश में इन सड़कों पर चलेंगी बस और टैक्सी
प्रदेश के दो जिलों में 86 सड़कों पर बस और टैक्सी का संचालन किया जाएगा। जिसमें हिंडोलाखाल-कुंजापुरी, बरेनी- पसाडांडा, पोखरी-पेंदार्स-कोटेश्वर जलविद्युत परियोजना, कोट बैंड-टिपली, खाकर-सुनारकोट, आगराखाल-कुसरेला, आगराखाल आगर- भिंगार्की, रणाकोट-गडील, जाजल-शिवपुरी, ओवरी-विरोगी, चाका-पेंदार्स, कांडाखेत-पीटीसी शामिल हैं।
इसके साथ ही द्वारी-रैथल, सेंज संपर्क मार्ग, मनेरी जामक, भुक्की-कुंज्जन, पपारा तल्ला से पपारा मल्ला, मसूरी चकराता से सैंज माडीसारी, दिऊली-कुंजापुरी, खाडी गजा-आमपाटा, ओवरी-धरगांव-दुवाकोटी, अदवाणी-बेरनी-हाडीसेरा, फूलेथ-क्यारा और डोबरा-हेलीपैड, उनियालगांव-नागराजाधार, सिलक्यारा बनगांव-सरोठ, बागवाटा-कांडीखाल, लालूरी-कोटी मैहरों- मंजखेत, जाखपाली ज्यूदांसू, काफलपानी-हुंडखाल, दिवाड स्कूल से बंगोली राजराजेश्वरी, चंबा-चुंगी- आराकोट, गढ़ खांड, हडमधार-आराकोट शामिल हैं।
गजा नकोट-फैगूल निंक, नागणी भाटूसैंण, टिपरी-चाह गडोलिया, स्यालकुंड-मगरों कोटी, पौखाल-टिपरी कांडीखाल, थत्यूड़-अज्ञारना, मेंड-भुयासारी, मडखेत-मलिाऊ, मोगी-मसरार, खैराड़-भुटगांव, थान डांडा की बेली, गूलर नाई मिंडाथ संसमण कौडियाला, नरेंद्रनगर-पार्थी, गूलर गजा-पावकीदेवी आदि सड़कों पर बस और टैक्सी-मैक्सी के संचालन को अनुमति मिलेगी।