Big NewsDehradun

अब देहरादून से दिल्ली का सफर मात्र ढाई घंटे में, 180 किलोमीटर रह जायेगी दूरी

breaking uttrakhand newsदेहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने जानकारी दी है कि दिल्ली-देहरादून के बीच एलिवेटेड एक्सप्रेसवे को भारत सरकार की सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गई है। नेशनल हाइवे ऑथरिटी ऑफ़ इंडिया (NHAI) के चेयरमैन एस एस संधू ने भेंट के दौरान यह जानकारी दी। इस एलिवेटेड एक्सप्रेसवे से न सिर्फ दिल्ली की दूरी मात्र 180 KM रह जायेगी बल्कि राज्य के पर्यटन और आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी।

यह एक्सप्रेसवे दिल्ली-बागपत-सहारनपुर होते हुए देहरादून तक जुड़ेगा, जिस पर मोहंड के पास सुरंग प्रस्तावित है। इस रोड के बनने के बाद दिल्ली जाने के लिए लंबी दूरी तो कम होगी ही, लोगों का समय भी बचेगा। ये पुराना मार्ग है, लेकिन इसको सुधारा नहीं गया था। अब इसको नये सिरे से बनाया जाएगा। जिससे दिल्ली की दूरी देहरादून से मात्र 180 किलोमीटर रह जाएगी। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस पर खुशी जाहिर की है।

Back to top button