Almorahighlight

अल्मोड़ा में पहली बार शुरू होगा नौकायन, कोसी बैराज में पर्यटक ले सकेंगे बोटिंग का आनंद

अब अल्मोड़ा के कोसी बैराज में भी पर्यटकों को नौकायन की सुविधा मिलने वाली है। कोसी में जल्द ही नौकायन शुरू होने वाला है। अल्मोड़ा की प्यास बुझाने के अलावा अब ये बैराज पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करेगा।

कोसी बैराज में जल्द शुरू होगा नौकायन

अल्मोड़ा में जल्द ही कोसी बैराज में नौकायन शुरू होने जा रहा है। इसके लिए विभाग जल्द ही टेंडर लगाएगा। इसके लिए यहां पहले चरण में आठ से ज्यादा नाव चलाने की योजना है। बोटिंग शुरू होने के बाद ये बैराज पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करेगा। इसके साथ ही इससेजिले के पर्यटन कारोबार को गति मिलेगी। 

अब जिले की प्यास ही नहीं बुझाएगा बल्कि पर्यटन को गति देगा बैराज

कोसी बैराज पूरे जिले की 60 हजार से अधिक की आबादी की प्यास बुझाता है। पूरे अल्मोड़ा को इसी बैराज से पानी सप्लाई होता है। लेकिन अब कोसी बैराज ना केवल शहर की प्यास बुझाएगा बल्कि पर्यचकों को भी आर्कषित करेगा। इस से अल्मोड़ा के पर्यटन को भी गति मिलेगी।

पर्यटन विभाग जल्द जारी करेगा टेंडर

इसके लिए पर्यटन विभाग जल्द ही टेंडर करेगा। जिसकी रूपरेखा तैयार की जा चुकी है।जिसके बाद कोसी बैराज में भी नाव चलती चलती नजर आएंगी। मिली जानकारी के मुताबिक पहले चरण में यहां आठ नावों का संचालन किया जाएगा।

अगले महीने से शुरू हो जाएगी बैराज में बोटिंग

अल्मोड़ा जिले में अब तक कहीं भी नौकायन शुरू नहीं हो पाया है। ऐसे में पहली बार कोसी बैराज में नौकायन शुरू होने से यहां पर्यटक आकर्षित होंगे। इस से पर्यटन के कारोबार को भी रफ्तार मिलेगी। मिली जानकारी के मुताबिक अगले महीने से ही यहां नौकायन शुरू हो जाएगा।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button