टाइम मैग्जीन के हालिया अंक में नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की गई है। इस अंक में नरेंद्र मोदी को देश को एकसूत्र में पिरोने वाला बताया गया है। लेख में लिखा गया है कि अब से पहले देश में कोई प्रधानमंत्री ऐसा नहीं कर सका। टाइम मैग्जीन ने महज एक महीने में ही नरेंद्र मोदी को लेकर पलटी मारी है। 10 मई के अंक में इसी टाइम मैग्जीन ने नरेंद्र मोदी को डिवाइडर इन चीफ बताया था।
नरेंद्र मोदी के संबंध में हालिया लेख मनोज लाडवा ने लिखा है। मनोज लाडवा ने लिखा है कि मोदी ने देश को एक सूत्र में बांध दिया और इससे पहले कोई पीएम ऐसा नहीं कर पाया।
गौरतलब है कि मनोज लाडवा और नरेंद्र मोदी का पुराना नाता रहा है। 2014 के लोकसभा चुनावों में नरेंद्र मोदी का प्रबंधन करने वालों में से मनोज लाडवा भी एक थे। मनोज लाडवा अक्सर सोशल मीडिया पर कांग्रेस और खासकर राहुल गांधी का मजाक बनाते रहें हैं।
हालांकि टाइम मैग्जीन के एक महीने में बदले सुर से कई सवाल खड़े होते हैं और उसकी विश्वनीयता भी सवालों के घेरे में आ जाती है।