Tehri Garhwal

टिहरी : अब जेब में पैसे ना होने का नहीं चलेगा बहाना, ई-मशीन से होगी वसूली

Breaking uttarakhand newsटिहरी : उत्तराखंड पुलिस अब नई तकनीक से चालान करेगी। इस तकनीक के चलते अब यातायात नियम तोड़ने पर वाहन चालक पैसे न होने का बहाना नहीं बना सकेगा। जी हां क्योंकि अब पुलिस एटीएम औऱ क्रेडिट कार्ड से नियम तोड़ने वालों का चालान करेगी। जिसके लिए यातायात निदेशालय ने सभी थाना-चौकियों में ई-चालान मशीनें सौंपी है जिसके चलते अब पुलिस कर्मियों को चालान करने में आसानी होगी और डाटा सेफ रहेगा।

वहीं बात करें टिहरी की तो टिहरी पुलिस द्वारा ई-मशीन द्वारा चालान काटना शुरु कर दिया गया है। शुक्रवार को एसएसपी योगेन्द्र सिह रावत के निर्देश पर टिहरी गढवाल जनपद में यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध ई-चालान मशीन से चालान किया गया।

बता दें कि ई-चालान मशीन से पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से एटीएम/क्रेडिट कार्ड और नगद भुगतान मौके पर ही किया जा रहा है ।

Back to top button