देहरादून, संवाददाता- आज देहरादून के परेड ग्राउंड में प्रचंड बहुमत वाली भाजपा सरकार के मुखिया के रूप मे त्रिवेंद्र रावत शपथ लेंगे। आज अपराह्न तीन बजे उत्तराखंड के टीएसआर को सूबे के महामहिम राज्यपाल के.के.पॉल देश के पीएम नेरेंद्र मोदी के सामने पद और गोपनीयता की शपथ दिलांएगे। इसके साथ ही दिल्ली में नरेंद्र और सूबे में त्रिवेंद्र का नारा भी साकार हो जाएगा।
उत्तराखंड के सोलह साल के इतिहास में ये पहली बार होगा जब सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में देश के पीएम शामिल होंगे। साथ ही सोलह साल के इतिहास में ये पहला मौका होगा जब किसी दल को प्रचंड बहुमत मिला है। ऐसा भी पहली बार होगा जब केंद्र और उत्तराखंड में एक ही दल की निर्वाचित सरकार होगी।
70 सीटों वाली उत्तराखंड की विधानसभा में 57 सीटों पर भाजपा के विधायक बैठेंगे। जबकि 11 पर कांग्रेस के विधायक और दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार उत्तराखंड के हितों की पैरोकारी करेंगे।